सिर्फ 23 सितंबर को मात्र ₹75 में मिलेगा मूवी देखने का मौका, बुक करें

23 सितंबर 2022, को भारत में राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया जाएगा।

इस मौके पर दर्शकों के पास सिर्फ 75 रुपये में मल्टीप्लेक्स थेटर्स में जाकर मूवी देखने का मौका है।

आइए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे सिर्फ 75 रुपये में ऑनलाइन मूवी टिकट बुक कर सकते हैं

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया 23 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाने जा रहा है।

देशभर के करीब 4000 सिनेमाघरों में कल यानी 23 सितंबर, 2022 को सिर्फ 75 रुपये में मूवी टिकट मिलेंगे।

राष्ट्रीय सिनेमा दिवस को मनाने की तारीख पहले 16 सितंबर, 2022 को तय की गई थी

लेकिन फिर MIA ने इस तारीख को आगे बढ़ाकर 23 सितंबर कर दिया

MIA ने 4000 स्क्रीन्स पर यह ऑफर दिया है, जिसमें PVR, INOX, Cinepolis, Carnival, Miraj, Citypride, Asia, Mukta A2, Movie Time, Wave, M2K और Delite जैसे थेटर्स शामिल हैं।