
Jammu and Kashmir भारत के उत्तरी छोर पर मौजूद एक अति खूबसूरत केंद्र शासित प्रदेश है।
राजौरी:
जिसको राजाओं की भूमि भी कहा जाता है। राजौरी शहर समुद्र तल से 915 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। राजौरी में 39600 लोग रहते हैं। राजौरी में प्रति हजार पुरुषों पर 863 महिला है प्रति वर्ग किलो मीटर रहते है 3078 लोग राजौरी का हवाई अड्डा गुज्जर मंडी इलाके में मौजूद है और राजौरी का सबसे करीबी रेलवे स्टेशन जम्मू शहर का 151किलो मीटर दूर जम्मूतवी रेलवे स्टेशन भी कहा जाता है
बांदीपुरा:
बांदीपुरा कि ऊंचाई समुद्र तल से 1600 मीटर है बांदीपुरा 52336 लोगों का आशियाना है जिसमें हर हजार पुरुषों पर है 838 महिलाएं सबसे करीबी हवाई अड्डा 74 किलोमीटर दूर में शेख उल आलम इंटरनेशनल और यहां का सबसे करीबी रेलवे स्टेशन 30 किलोमीटर दूर मौजूद सोपोररेलवे स्टेशन है।
गांदेरबल:
जिसको अंगूर का स्वर्ग कहा जाता है। गांदेरबल समुद्र तल से 1619 मीटर की ऊंचाई पर बसा हुआ है। गांदेरबल में रहते हैं 56000 लोग और यहां हर पुरुष में 870 महिलाएं हैं गांदेरबल का हर वर्ग किलोमीटर में 7257 बसेरा है। गांदेरबल का एयरपोर्ट श्री नगर का एयरपोर्ट है। यहां से 30 किलोमीटर की दूरी पर बना हुआ है और यहां का सबसे करीबी रेलवे स्टेशन भी श्रीनगर का रेलवेस्टेशन है।
कटुआ:
कटुआ जिसको सुफिस का शहर भी कहा जाता है। कटुआ समुद्र तल से ऊंचाई 307 मीटर है के कटुआ में 69675 लोग रहते है, जिसमे हजार पुरुषो पर महिलाओं की संख्या 888 है कटुआ के हर वर्ग किलोमीटर में 2462 लोग रहते है कटुआ का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा पठानकोट एयरपोर्ट है जो 29 किलोमीटर दूर है और यहां का रेलवे स्टेशन गोविंद सर इलाके में बना कटवा रेलवे स्टेशन है।
बारामुला:
इसे श्रीनगर का द्वार भी कहा जाता है बारामूला शहर समुद्र तल से 1592 मीटर ऊंचाई में स्थित है बारामुला की आबादी है 75000 जिसमे हजार पुरुषो पर महिलाओं की संख्या 847 है और यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 2284 नागरिक रहते हैं। श्रीनगर का हवाई अड्डा बारामुला का सबसे करीबी हवाई अड्डा है जो बारामुला से 58 किलोमीटर दूर थे और बारामूला रेलवे स्टेशन कनिष्कपुर क्षेत्र में है।
सोपुर:
कश्मीर का एप्पल टाउन और छोटा लंदन भी कहा जाता है। सोपुर की समुद्र तल से ऊंचाई 1555 मीटर है। सोपुर की आबादी है 84000 की जिसमें हर हजार पुरुषों पर औरतों का अनुपात 898 का है। इस शहर में प्रति वर्गमीटर आबादी का घनत्व 2943 सबसे नजदीकी एयरपोर्ट 55 किलोमीटर दूर बना श्री नगरका एयरपोर्ट है और रेलवे स्टेशन सोपुर रेलवे स्टेशन है जो अमरगढ़क्षेत्र में है।
उधमपुर:
उधमपुर का जिसके कुछ अन्य नाम है देवकनगरी और समर डेस्टिनेशन उधमपुरस मुद्र तल से 755 मीटर की ऊंचाई पर बसा हुआ है। उधमपुर की जनसंख्या है 96400 पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर महिलाएं जिसमें हजार पुरुषों में 870 महिलाएं है उधमपुर में प्रति वर्ग किलो मीटर 2728 लोग रहते हैं उधमपुर में उधमपुर एयरफोर्स स्टेशन है। लेकिन यह एक एयरफोर्स हवाई अड्डा है। अगर आपको एक यात्री के तौर पर यहां पहुंचना है तो 70 किलोमीटर दूर जम्मू का हवाई अड्डा सबसे करीबी एयरपोर्ट है।
अनंतनाग:
Jammu and Kashmir के अनंतनाग शहर की जिसके नाम का मतलब अनगिनत पानी के झरने अनंतनाथ की ऊंचाई समुद्र तल से हैं। 16 मीटर अनंतनाग हैं। अनंतनाग में 254000 लोगों को यहां पर हर हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 938 है और प्रति वर्ग किलोमीटर 6483 लोग रहते हैं। अनंतनाग में अवंतीपुरा एयरपोर्ट हवाई अड्डा है और यह 1 किलोमीटर दूर है और रेलवे स्टेशन रामपुरा में मौजूद हैं।
जम्मू:
Jammu and Kashmir जम्मू जिसको मंदिरों का शहर भी बोला जाता है। जम्मू शहर प्रदेश की सर्दियों की राजधानी है। जम्मू शहर समुद्र तल से 327 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है। जम्मू में 703000 नागरिक रहते हैं। जिसमें हर हजार पुरुषों के मुकाबले हैं 857 महिलाएं हैं, जम्मू में प्रति वर्ग किलोमीटर 488 लोग रहते हैं। जम्मू का हवाई अड्डा शहर के मध्य से 6 किलोमीटर दूर सबरी क्षेत्र में बना जम्मू एयरपोर्ट है।
श्रीनगर:
श्री नगर इसको झीलों का शहर कहा जाता है श्रीनगर शहर समुद्र तल से ऊंचाई 1585 मीटर है। श्रीनगर हर हजार पुरुषों के मुकाबले में 909 महिलाएं हैं श्रीनगर का हवाई अड्डा शेख उल आलम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। शहर के मध्य से 10 किलोमीटर दूर का रेलवे स्टेशन है। श्रीनगर की जनसंख्या है 15 लाख 96 हजार है।