Uttarakhand tourism: उत्तराखंड के 10 सबसे सुंदर पर्यटन स्थल जानिए इसकी सुंदरता के बारे में

उत्तराखंड के 10 पर्यटन स्थल:

उत्तर भारत में घूमने के लिए उत्तराखंड इतनी खूबसूरत जगह है कि इन्हें इंडिया की बल्कि पूरी दुनिया की वह बता बेस्ट ट्रैवल डेस्टिनेशंस बनाता है और उन्हीं में से एक स्टेट है। उत्तराखंड हिमालय की गोद में स्थित उत्तराखंड में आपको बहुत ही सुंदर हिल स्टेशन शानदार वादियां लेख हिस्टोरिकल फॉरेस्ट और हर तरफ फैली हुई नेचुरल ब्यूटी देखने को मिलेगी। देवभूमि के नाम से फेमस उत्तराखंड में इंडिया की मोस्ट धार्मिक जगह भी है जैसे कि बद्रीनाथ केदारनाथ,मुक्तेश्वर, हरिद्वार, ऋषिकेश और भी बहुत उत्तराखंड घूमने का और इस टाइम पर उत्तराखंड का मौसम भी एकदम परफेक्ट रहता है।

औली:

उत्तराखंड की एक बहुत ही सुंदर हिल स्टेशन औली में आपको हर तरफ ग्रीनरी और हिमालयन पीक्स की न्यूज़ देखने को मिलेंगे। औली के हाईएस्ट पॉइंट 9000 फीट से ऊंचे हैं और यहां से आपको नंदा देवी दूनागिरी और मानव पर्वती शानदार नजारा देखने को मिलेगी। औली में इंडिया का सबसे ऊंचा रोपवे भी है जहां से आपको पूरे अली का बेहतरीन नजारा देखने को मिलेगा। साथ ही अली का आर्टिफिशियल लेक दुनिया का सबसे बड़ा।

सोनी:

सोनी में आपको त्रिशूल नंदा देवी और पंचोली जैसे माउंटेन पीक्स के नजारा देखने को मिलेगा। अगर आप घूमने जा रहे है तो आपको सोनी बहुत ही पसंद आएगा। सोनी का मौसम साल भर बहुत ही बढ़िया रहता है और आप ट्रैकिंग रॉक, क्लाइंबिंग और माउंटेन बाइकिंग कर सकते हैं, सोनी आकर आप यहां की लोकल क्राफ्ट और बुलंदी एक आइटम भी खरीद सकते हैं।

चोपटा:

अगर आपको ट्रैकिंग करना पसंद है तो आपको चोपटा की एक क्लिप जरूर लेनी चाहिए। चारों तरफ से पाइन और देवदार पेड़ से गिरे हुए चोपता से तुंगनाथ देवरियतल और चंद्रशिला जैसे शानदार ट्रक का रास्ता है क्योंकि इंडिया की बेस्ट्रिक्स में से एक है।

हरिद्वार:

हरिद्वार गंगा नदी के किनारे स्थित हरिद्वार को भारत की सबसे धार्मिक जगह में से एक माना जाता है, हर साल हजारों लोग मनसा देवी मंदिर, नीलकंठ, महादेव मंदिर और भी कई मंदिरों में दर्शन करने और गंगा नदी में डुबकी लगाने के लिए यहां जरूर आते हैं। हरिद्वार में स्पिरिचुअल सेंटर की कोई कमी नहीं है और अगर आप कुछ टाइम इन आश्रम में रहकर योगा और मेडिटेशन सीखना चाहते हैं तो हरिद्वार आपके लिए आईडी देगा

देहरादून:

देहरादून गढ़वाल हिमालय की दून वैली में से देहरादून उत्तराखंड का एक बहुत ही फेमस हिल स्टेशन है। देहरादून फेमस है अपने Mountain View Perfect Weather for Old Version के लिए पिछले कुछ टाइम से देहरादून इंडिया का एक महत्वपूर्ण शिक्षा केंद्र के रूप में भी उभरा है और आज के टाइम पर देहरादून में काफी प्रेस्टीजियस एजुकेशन सेंटर जैसे कि इंडियनमिलिट्री एकेडमी दून यूनिवर्सिटी और उत्तराखंड आयुर्वेद यूनिवर्सिटी मौजूद है। देहरादूनका आर्किटेक्चर कल्चर और वेदर भी बहुत ही अट्रैक्टिव है जोकि हर साल हजारों दूरी स्कूल देहरादून की तरफ खींचता है।

ऋषिकेश :

ऋषिकेश योगा कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड के नाम से फेमस ऋषिकेश एक बहुत ही धार्मिक और एडवेंचरस जगह है। गढ़वाल हिमालय में स्थित होने की वजह से ऋषिकेश एक बहुत ही सुंदर जगह है। ऋषिकेश की जैसे बड़े मंदिर, रिचुअल्स, आर्किटेक्चरल मार्वल और योगा आश्रम आपको पूरे इंडिया में कहीं देखने को नहीं मिलेंगे। साथ ही एडवेंचर लवर्स के लिए भी ऋषिकेश में बहुत कुछ है ऋषिकेश ! अगर आप यहां की सबसे फेमस रिवर राफ्टिंग का मजा ले सकते हैं। साथ ही यहां क्लिफ जंपिंग का यकीन और बॉडी सर्फिंग जैसे ऑप्शन भी है। स्ट्रेस फ्री एनवायरमेंट मेंटाइम स्पेंड कर के योगा और मेडिटेशन सीखना चाहते हैं तो उसके लिए ऋषिकेश बेस्ट प्लेस होगा।

बद्रीनाथ:

बद्रीनाथ चार पवित्रधाम में से एक बद्रीनाथ वह जगह है जहां भगवान विष्णु का एक भव्य मंदिर है। 10000 फीट के एल्टीट्यूड में अलकनंदा नदी के किनारे स्थित बद्रीनाथ एक बहुत ही सुंदर और धार्मिक हिलस्टेशन है। सर्दियों की टाइम भी तो पूरा बद्रीनाथ बर्फ से ढका रहता है। भगवान विष्णु के मंदिर में दर्शन करने के अलावा आप नीलकंठ नंदा देवी नेशनल पार्क और मानव विलेज में घूम सकते हैं। बद्रीनाथ में एक नीलकंठपिक भी है जहां आप ट्रैक करके जा सकते हैं और वह नजारा बहुत ही सुंदर होता है। साथ ही आप इंडिया की वन ऑफ द मोस्ट फेमस वैली ऑफ फ्लावर्स में भी घूम सकते है

नैनीताल:

उत्तराखंड की सबसे सुंदर हिल स्टेशन में से एक नैनीताल को इंडिया लेक सिटी के नाम से भी जाना जाता है। अपने Beautiful Lake Mountain View Standard Architecture प्रचार में हिल स्टेशन एनवायरमेंट के लिए फेमस नैनीताल में हर साल हजारों टूरिस्ट घूमने आते हैं। नैनीताल में आप काफी इंटरेस्टिंग प्लेसिस जैसे कि सैंट, जॉन्सचर्च, गर्नी हाउस, राज भवन, नैनीताल, लेक, हवासु और भीमताल जैसी जगह भी घूम सकते हैं। नैनीताल का वेदर एकदम परफेक्ट रहता है तो यह आपके लिए बेस्ट होगा।

मसूरी:

मसूरी सिर्फ उत्तराखंड का ही नहीं बल्कि पूरी इंडिया का वन ऑफद बेस्ट हिल स्टेशन है। मसूरी आने वाले टूरिस्ट यहां की ब्यूटी से इतना इंस्पायर्ड हो जाते हैं कि उनमें से कई लोग तो यही सेटल होने का भी प्लान बना लेते हैं। अगर आप अपने समर वेकेशन स्पेंड करने के लिए कोई हिलस्टेशन प्लान। तो मसूरी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा। मसूरी की एक ट्रिप आपको लाइफ टाइम याद रहेगी। इसलिए आपको जब भी मौका मिले लाइफ में एक बार तो मसूरी जरूर घूमेगा।

केदारनाथ:

केदारनाथ जय शिव शंभू केदारनाथ आपको हर तरफ यही आवाज सुनने को मिलेगी। 11500 फीट के बहुत ही उसे एटीट्यूड में स्थित होने के बाद भी भगवान शिव के भक्त हर साल इतना मुश्किल ट्रैक करके केदारनाथ मंदिर में दर्शन करने आते हैं।केदारनाथ की मंदिर की तो बात ही कुछ और है औरआपको लाइफ में एक बार तो यहां जरूर आना चाहिए। केदारनाथ मंदिर के अलावा यहां की वादियां भी किसी स्वर्ग से कम नहीं है

। केदारनाथ मंदिर के अलावा यहां और भी कई टूरिस्टअट्रैक्शंस है जैसे कि वासु की ताल जहां का ट्रैक थोड़ा मुश्किल है, लेकिन रास्ता और नगर इतना सुंदर है कि आपको थकावट फील ही नहीं होगी। इसके अलावा यहां भैरवनाथ मंदिर,पंच केदार, शंकराचार्य समाधि और सोनप्रयाग ऐसी जगह भी है। जहां खुद विजिट करना चाहिए। इन सबके अलावा भी उत्तराखंड में बहुत ही सुंदर हिल स्टेशन से। जैसे कि नाग टिब्बा,अल्मोड़ा, रानीखेत, उत्तरकाशी, पहरी, लैंसडाउन और भी बहुत कुछ केदारनाथ जय शिव शंभू केदारनाथ आपको हर तरफ यही आवाज सुनने को मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *